स्कूल शिक्षा के भावी प्राध्यापकों को आरपीएससी ने काउंसलिंग के लिए फिर दिया समय
स्कूल शिक्षा के भावी प्राध्यापकों को आरपीएससी ने काउंसलिंग के लिए फिर दिया समय 
राजस्थान

स्कूल शिक्षा के भावी प्राध्यापकों को आरपीएससी ने काउंसलिंग के लिए फिर दिया समय

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 14 सितम्बर(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 के 14 विषयों के उन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का एक ओर मौका दिया है जो अभ्यर्थी पिछले दिनों 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक की काउंसलिंग में किन्ही कारणों से उपस्थित नहीं हो सके थे। आयोग की संयुक्त सचिव नीलू यादव ने बताया कि किन्ही भी कारण से पूर्व काउंसलिंग तिथियों पर उपस्थित नहीं हो सके अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है।वे वांछित दस्तावेज आदि के साथ उल्लेखित दिवसों में काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in