सौ फीट ऊंचाई पर हवा में हॉट एयर बैलूनिंग में सम्पन्न हुआ रिंग सैरेमनी का कार्यक्रम
सौ फीट ऊंचाई पर हवा में हॉट एयर बैलूनिंग में सम्पन्न हुआ रिंग सैरेमनी का कार्यक्रम 
राजस्थान

सौ फीट ऊंचाई पर हवा में हॉट एयर बैलूनिंग में सम्पन्न हुआ रिंग सैरेमनी का कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 07 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर में एक युवक ने अद्भुत अंदाज में सगाई की रस्म निभायी है। जिसमें पर्वतारोही मगन बिस्सा के पुत्र रोहिताश्व बिस्सा ने स्थानीय एमएम ग्राउण्ड से बैलून में उड़ान भरते हुए हवा में सगाई की रस्म पूरी की। इस अनूठे अंदाज में सगाई की रस्म को देखने के लिए लोगों की भीड़ एमएम ग्राउण्ड व घरों की छतों पर जमा हो गई। जानकारी के अनुसार विख्यात पर्वतारोही रहे स्व. मगन बिस्सा की दिली इच्छा पूर्ण करने के लिए उनके पुत्र रोहिताश्व सुषमा बिस्सा 'प्रिंस' ने अपनी शादी से पहले एडवेंचर एक्टिविटी को अंजाम दिया। एडवेंचर से ही ताल्लुक रखने वाले रोहिताश्व बिस्सा ने अपनी रिंग सैरेमनी का कार्यक्रम 100 फीट ऊंचाई पर हवा में उड़ते हॉट एयर बैलून में सम्पन्न किया। बाकायदा कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन की टीम के सहयोग से यह कार्यक्रम न केवल बिस्सा परिवार के लिए बल्कि बीकानेरवासियों, दर्शकों के लिए भी काफी रोमांचकारी रहा। लॉकडाउन के बाद फाउण्डेशन की यह पहली एक्टिविटी रही। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in