सिरोही जिला देशभर में मनरेगा के तहत सर्वाधिक महिला मजदूरों को रोजगार देने वाला जिला बना
सिरोही जिला देशभर में मनरेगा के तहत सर्वाधिक महिला मजदूरों को रोजगार देने वाला जिला बना 
राजस्थान

सिरोही जिला देशभर में मनरेगा के तहत सर्वाधिक महिला मजदूरों को रोजगार देने वाला जिला बना

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना न केवल कोरोना महामारी के दौर में कई परिवारों की रोज़ी–रोटी का जरिया बनकर उभरी है, बल्कि महिला सशक्तीकरण के लिए भी अहम साबित हो रही है । सिरोही जिले की महिलाओं के लिए यह वरदान बनकर उभरी और सिरोही जिला देशभर में मनरेगा के तहत सर्वाधिक महिला मजदूरों को रोजगार देने वाला जिला बन गया है। सिरोही जिले के कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सिरोही जिले में मार्च के महीने के अंत में महिला मजदूरों का प्रतिशत 50 था। महिला स्वावलंबन व महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतिशत को बढ़ाने के प्रयास किए गए। हर गुरुवार को क्लस्टर-वार महिलाओं की ट्रेनिंग करवाई गई, जिसमें उन्हे नियमों के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया गया। उसके बाद प्रशिक्षित महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाकर उन्हें मनरेगा के तहत काम दिया गया। इससे चार महीनों के दौरान ही महिला मजदूरों का प्रतिशत बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गया। भगवती प्रसाद ने बताया कि नरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में दोगुने से भी अधिक लोगों को रोजगार दिया गया है। अब तक इस वित्तीय वर्ष में लगभग 1 लाख 13 हजार मजदूर काम कर चुके हैं और वर्तमान में 1 लाख 6 हजार करीब लोग कार्यरत हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in