सिन्धु सभा के संरक्षक लेखराज माधू का निधन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सिन्धु सभा के संरक्षक लेखराज माधू का निधन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि 
राजस्थान

सिन्धु सभा के संरक्षक लेखराज माधू का निधन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 08 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय सिन्धु सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व संरक्षक लेखराज माधू का 77 वर्ष की आयु में मंगलवार को जयपुर में देवलोकगमन हो गया। उनके असामयिक निधन पर जयपुर के साथ देशभर के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि लेखराज माधू ने बाल्यकाल से राष्ट्रीय विचारों को लेकर समाज व संगठन की सेवा की जो जीवनपर्यन्त सभी से जुडे रहे। श्री माधू आदर्श विद्या निकेतन, भारत विकास परिषद के साथ सिन्धी भाषा, सभ्यता व संस्कृति को बढावा देने के लिये भारतीय सिन्धु सभा सहित समाज के विभिन्न संगठनों में सक्रिय रहे। राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि श्री माधू संगठन विस्तार व गतिविधियों से सामाजिक, धार्मिक संगठनों को जोडने के लिए निरंतर प्रवास व कार्यक्रमों के आयोजन में महती सक्रियता से कार्य किए, जिससे युवाओं व मातृशक्ति में संगठनों का विस्तार हुआ। वे कार्यकर्ता अभ्यास वर्गों के साथ प्रदेश स्तरीय सम्मेलनों के लिए भी सदैव सक्रिय रहे। इस दौरान सभा के मार्गदर्शक कैलाशचन्द्र शर्मा, संगठन महामंत्री डाॅ. कैलाश शिवलाणी, भाषा साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी, प्रदेश महामंत्री दीपेश सामनाणी, पूर्व कुलपति मनोहरलाल कलरा, सुरेश कटारिया, नवलकिशोर गुरनाणी सहित कार्यकर्ताओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। हिन्दुस्थान समाचार / राघवेन्द्र / ईश्वर-hindusthansamachar.in