समर्थन मूल्य पर केंद्र खरीदेगा किसानों से मूंग और मूंगफली
समर्थन मूल्य पर केंद्र खरीदेगा किसानों से मूंग और मूंगफली 
राजस्थान

समर्थन मूल्य पर केंद्र खरीदेगा किसानों से मूंग और मूंगफली

Raftaar Desk - P2

झुंझुनू, 07 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार किसानों से मूंग और मूंगफली खरीदेगी। इसके चलते किसानों में खुशी की लहर है। पिछले वर्षों में खरीफ सीजन से जिले में किसानों का रुझान मूंगफली की बुवाई के प्रति बढ़ा है। मूंग का उत्पादन तो जिले में पहले से ही अच्छा होता है। सरकार द्वारा मूंग को 7 हजार 196 रूपये व मूंगफली को 5 हजार 275 रूपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदा जाएगा। झुंझुनू जिले में सबसे ज्यादा बुवाई बाजरे की फसल की होती है। किसानों का कहना है कि सरकार को बाजरे का समर्थन मूल्य भी तय करना चाहिए। क्योंकि अभी बाजरे का समर्थन मूल्य तय नहीं किया गया है। जबकि इस बार लोगों की खेतों में बाजरे की फसल बहुत अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार जिले में मूंग की बुवाई का लक्ष्य 55 हजार हैक्टेयर का रखा गया था। लेकिन बरसात के अभाव में महज 30 हजार हैक्टेयर भूमि पर ही मूंग की बुवाई हो सकी है। वहीं मुंगफली की बात की जाये तो लक्ष्य महज 8 हजार हैक्टेयर की बुवाई का रखा गया था मगर बुवाई 17 हजार 500 हैक्टेयर में हुई है। इसके अलावा बाजरा एक लाख 80 हजार हैक्टेयर, चंवला 20 हजार हैक्टेयर में, कपास 16 हजार 200 हैक्टेयर में, ग्वार 44 हजार हैक्टेयर में फसल की बुवाई की गई है। सहकारी समिति झुंझुनू के डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने फिलहाल मूंग व मूंगफली का समर्थन मूल्य तय किया है। 7 हजार 196 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मूंग व 5 हजार 275 रूपये प्रति क्विंटल की दर से मूंगफली खरीदी जाएगी। हालांकि अभी तैयारियों के लिए उनको लिखित में कोई आदेश नहीं दिया गया है। आदेश आते ही वह इसकी तैयारी शुरू कर देंगे। किसानो की मांग पर सरकार को बाजरे के समर्थन मूल्य तय करने के लिए भी लिखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रमेश सर्राफ / ईश्वर-hindusthansamachar.in