राजस्थान में सरहदी इलाके जैसलमेर का चांधन अब माउंट आबू से भी ठंडा
राजस्थान में सरहदी इलाके जैसलमेर का चांधन अब माउंट आबू से भी ठंडा 
राजस्थान

राजस्थान में सरहदी इलाके जैसलमेर का चांधन अब माउंट आबू से भी ठंडा

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 18 दिसम्बर (हि. स.)। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में उतरी सर्दी ने प्रदेशवासियों की धूजणी छुड़ा दी है। गुरुवार रात प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू से भी ठंडा जैसलमेर का चांधन इलाका रहा। यहां बीती रात तापमान -1.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि माउंट आबू में तापमान -1 डिग्री रहा। प्रदेश में अब रात के साथ दिन में भी धूजणी छुड़ा देने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड का अनुमान जताया है। बीती रात प्रदेश में 8 जगहों पर पारा 4 डिग्री से नीचे रहा। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जब पारा सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे आता है, तब ये अलर्ट जारी होता है। श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में तेज सर्दी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रदेश में इस सीजन में सर्दी से यह पहली मौत है। छिंद्रपाल सिंह नाम का यह व्यक्ति नशे की हालत में रात में खेतों में रह गया और अधिक सर्दी लगने से उसकी मौत हो गई। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीती रात एक भी शहर ऐसा नहीं रहा, जहां न्यूनतम तापमान नहीं लुढक़ा हो। 20 शहरों में पारा 10 डिग्री और 8 स्थानों पर 4 डिग्री सेल्सियस से कम न्यूनतम तापमान रहा। लगातार ठंडी हवा चलने से दिन के तापमान में भी करीब 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में भी रात का पारा 1 डिग्री तक लुढक़कर 8.4 डिग्री पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने के आसार है। इस दौरान सडक़ों पर दृश्यता 500 मीटर से भी कम हो सकती है। वहीं शीतलहर चलने से रात के साथ दिन में भी ठंड अधिक रहेगी। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी होने और मौसम शुष्क रहने से मैदानी इलाकों की ओर उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढऩे से ठंड बढ़ी है। गुरूवार की रात प्रदेश में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई है। दो जगह पारा माइनस में चला गया। प्रदेश में सर्वाधिक कम न्यूनतम तापमान जैसलमेर के चांधन व माउंट आबू में रहा। इसके अलावा सीकर और जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम पारा 0.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में 21 जगहों पर सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। 19 दिसंबर तक 10 जिलों में प्रदेश में शीत दिन और तीव्र शीतलहर चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में हिमालय से सीधी उत्तरी हवाएं असर कर रही है। जहां से उत्तरी हवाएं आ रही हैं, वहां पारा माइनस 20 डिग्री तक है। ऐसे में ठंडी हवाओं के असर से तापमान माइनस में जा रहा है। 21 दिंसंबर के बाद हवाओं का असर थोड़ा कम होगा। सरहदी जिले में चांधन क्षेत्र में अमूमन पारा माइनस में जाता है। चांधन क्षेत्र जिले के निचले क्षेत्रों में शामिल हैं। नहर आने और भूजल आधारित कृषि का प्रचलन बढऩे से इस क्षेत्र में हरियाली बढ़ी है। इसका असर तापमान पर पड़ता है। बीती रात नौ स्थानों पर पारा पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। इनमें चांधन में माइनस 1.5, माउंट आबू में माइनस 1, सीकर में 0.5, जोबनेर में 0.5, बीकानेर में 3.1, चूरू में 2.2, श्रीगंगानगर में 2.8, पिलानी में 2.5 तथा फतेहपुर में 3.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। जबकि, अजमेर में 8.2, जयपुर में 8.4, कोटा में 8.1, डबोक में 8, बाड़मेर में 7.5, जैसलमेर में 5.2, जोधपुर में 7.2, भीलवाड़ा में 7.4, वनस्थली में 5.8, अलवर में 6.6, चित्तौडग़ढ़ में 7 तथा फलौदी में 5.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, अलवर, भरतपुर, सीकर, झुंझुनूं, बूंदी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in