मेरा निलंबन राजनीतिक द्वेषता से किया गया: निवर्तमान सभापति
मेरा निलंबन राजनीतिक द्वेषता से किया गया: निवर्तमान सभापति  
राजस्थान

मेरा निलंबन राजनीतिक द्वेषता से किया गया: निवर्तमान सभापति

Raftaar Desk - P2

बूंदी, 18 अगस्त (हि.स.)। नगर परिषद के निवर्तमान सभापति महावीर मोदी ने राज्य सरकार द्वारा कार्यकाल समाप्त होने से महज चार दिन पहले उन्हें पद से निलंबित किए जाने को लेकर सवाल उठाये हैं। मंगलवार दोपहर एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा नेता मोदी कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनका निलंबन राजनीतिक द्वेषता के चलते किया गया है। राज्य सरकार की इस अन्याय एवं द्वेषता पूर्ण कार्यवाही को न्यायालय में चुनौती दी जाएगी। मुझे पूरा विश्वास है कि न्यायालय में सरकार का यह आदेश गलत साबित होगा। मेरे विरुद्ध न्यायिक जांच पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से चल रही है। इस जांच की प्रक्रिया के दौरान मैं लगातार तारीखों पर जा रहा हूं। अब जब मेरे कार्यकाल में मात्र चार दिन का समय रह गया तब सरकार को यह आशंका हुई है कि मैं न्यायिक जांच को प्रभावित कर सकता हूं। मेरे निलंबन का यही आधार माना है तो फिर इतने समय तक मुझे पद पर क्यों रहने दिया? उन्होंने कहा प्रदेश में पिछले एक-डेढ़ महिने में कांग्रेस की अंदरूनी लड़ाई के कारण सरकार को लेकर जिस तरह से उठापटक चली उसका ठीकरा भाजपा पर फोडऩे का षडय़ंत्र किया गया और कांग्रेस सरकार की इसी मानसिकता के चलते उनके विरोधी दल के चुने हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ प्रतिषोधात्मक कार्यवाही की जा रही है, जो सरासर गलत है। इस मामले में वे चुप नहीं बैठेंगे और हाईकोर्ट की शरण लेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रवि कसेरा/ ईश्वर-hindusthansamachar.in