महिला की हालत बिगड़ती देख गाड़ी में ही करवाया प्रसव
महिला की हालत बिगड़ती देख गाड़ी में ही करवाया प्रसव 
राजस्थान

महिला की हालत बिगड़ती देख गाड़ी में ही करवाया प्रसव

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 02 जुलाई(हि.स.)। तीर्थ नगरी पुष्कर में गुरुवार को स्त्री रोग चिकित्सक डॉ चारू शर्मा और नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज सुनीता पाराशर की सजगता और तत्परता की बदौलत जच्चा और बच्चा की जान बच गई। जानकारी के अनुसार पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम गोवलिया से एक महिला प्रसव के लिए गाड़ी में अस्पताल आई लेकिन उसकी तबियत अचानक ज्यादा खराब हो गई। महिला को इतना भी समय नहीं था कि उसे गाड़ी से निकाल कर अस्पताल परिसर में ले जाया जाता। अस्पताल में मौजूद स्त्री रोग चिकित्सक डॉ चारू शर्मा और नर्सिंग स्टाफ इंचार्ज सुनीता पाराशर तुरंत मौके पर पहुंचकर महिला की हालत देखकर बिना समय गंवाए गाड़ी के अंदर ही प्रसव करवाया। प्रसव कराने के बाद महिला को अस्पताल में लाकर उसका उपचार शुरू किया। महिला और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। महिला के यह पहला बच्चा हुआ है, महिला की सकुशल प्रसव हुआ और बच्ची ने जन्म लिया। वहां मौजूद लोगों ने चिकित्सक के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। लोगों ने बताया कि दोनों ने तुरंत प्रभाव से बिना समय गंवाए तत्काल महिला का गाड़ी के अंदर ही उपचार शुरू कर दोनों की जान बचाई। उसकी जितनी सराहना करें कम है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in