भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक ने किया पदभार ग्रहण
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक ने किया पदभार ग्रहण 
राजस्थान

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक ने किया पदभार ग्रहण

Raftaar Desk - P2

जयपुर,07 अक्टूबर(हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के नवनियुक्त महानिदेशक बीएल सोनी ने बुधवार को एसीबी मुख्यालय में अपना पदभार संभाला। महानिदेशक सोनी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस नीति पर काम करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पहुंच लोगों तक और अधिक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्यूरो में जो अच्छा काम हो रहा है उसे जारी रखा जाएगा एवं तत्कालीन प्रकरणों के साथ इस पर भी बल दिया जाएगा की कहां-कहां किस किस कारण से भ्रष्टाचार है एवं उसके प्रभावी रोकथाम के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सोनी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय भवन का दौरा भी किया। सोनी ने कहा कि उन्होंने पांच वर्ष केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में भी काम किया था और वह अनुभव भी उनके काम आएगा। उन्होंने कहा कि उनके ध्यान में आने वाले हर प्रकरण पर तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सोनी इससे पहले जेल पुलिस महानिदेशक थे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in