बेरिकेड पर झंडे लगाने को लेकर एसएफआई कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झड़प
बेरिकेड पर झंडे लगाने को लेकर एसएफआई कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झड़प 
राजस्थान

बेरिकेड पर झंडे लगाने को लेकर एसएफआई कार्यकर्ता व पुलिस के बीच झड़प

Raftaar Desk - P2

अलवर, 15 दिसम्बर (हि. स.)। शाहजहांपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे एसएफआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच मंगलवार को झड़प हो गई। यह झड़प कार्यकर्ताओं द्वारा बेरिकेड्स पर झंडे लगाने के मसले पर हुई। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव समेत किसानों ने एसएफआई के कार्यकर्ताओं को शांत कराया। हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच मंगलवार को बड़ी संख्या में एसएफआई के कार्यकर्ता हाथों में झण्डे लेकर पहुंचे थे। इनमें से कुछ कार्यकर्ता झंडों को हरियाणा पुलिस की ओर से हाईवे पर लगाए हुए बेरिकेड्स पर लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर भी कुछ कार्यकर्ता नहीं माने। इस बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोंक-झोंक हो गई। बीच-बचाव करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता योगेन्द्र यादव व कुछ किसान मौके पर आ गए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मनाया। योगेन्द्र यादव व रामपाल जाट ने कहा कि किसानों का आंदोलन पूरी तरह से शांतिपूर्वक रहेगा। हरियाणा पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दे रही। फिर भी किसान बॉर्डर पर सडक़ के बीच में खुले आसमान तले दिन-रात बैठे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in