बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजयुमो ने प्रदर्शन कर दिया धरना
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजयुमो ने प्रदर्शन कर दिया धरना 
राजस्थान

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजयुमो ने प्रदर्शन कर दिया धरना

Raftaar Desk - P2

टोंक, 14 दिसम्बर (हि. स.)। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सोमवार को डिग्गी में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में किए गए इस प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। हाल ही में सामने आए एक गिरोह द्वारा नाबालिग बालिका की आपत्तिजनक फोटो लेकर ब्लैकमेल करने, दुष्कर्म करने एवं जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के विरोध में किए गए प्रदर्शन के दौरान डिग्गी बाजार चौक में प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में धरना दिया गया। धरने में प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने राजस्थान सरकार को आड़े हाथों लिया। शर्मा का कहना था कि राजस्थान की सरकार हिन्दू विरोधी सरकार है। शर्मा ने प्रदेश में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों पर भी चिंता जाहिर की और सरकार से इसके खिलाफ कठोर से कठोर कानून बनाने को मांग की। धरने के बाद युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए एसडीएम और डिप्टी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन में प्रथम सूचना रिपोर्ट का निष्पक्ष अनुसंधान करने की मांग की गई। कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विधायक कन्हैयालाल चौधरी, जिलाध्यक्ष राजेंद्र पराणा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, अमितोष पारीक, अश्विनी शर्मा, आकाश शर्मा, रामकेश मीणा आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in