फिल्टर प्लांट में क्लोरिन का रिसाव, आसपड़ोसी हुए परेशान
फिल्टर प्लांट में क्लोरिन का रिसाव, आसपड़ोसी हुए परेशान  
राजस्थान

फिल्टर प्लांट में क्लोरिन का रिसाव, आसपड़ोसी हुए परेशान

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (जलदाय विभाग) के पटेल सर्कल स्थित कार्यालय परिसर में पीछे की तरफ लगे फिल्टर प्लांट में शुक्रवार दोपहर अचानक सिलेंडर से क्लोरिन गैस का रिसाव हो गया। गैस लीकेज का पता तब चला जब समीपवर्ती क्षेत्रवासियों और परिसर में कर्मचारियों को दम घुटने का अहसास हुआ। सूचना पर विभाग के अधिकारी, पुलिस, फायरबिग्रेड सहित विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंची। रिहायशी क्षेत्र में क्लोरीन गैस फैलने की जानकारी मिलते ही पीएचईडी के अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से घरों में रहने और दरवाजे, खिडक़ी बंद करने की अपील की और तबीयत बिगडऩे जैसी स्थिति में तत्काल मौके पर तैनात टीम को सूचना के लिए कहा। पीएचईडी के अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिस सिलेंडर से क्लोरीन गैस सप्लाई होती है, उसके वाल्व में तकनीकी खराबी आने से रिसाव शुरू हो गया। स्टाफ ने वाल्व को बंद करने का प्रयास किया, लेकिन वह बंद नहीं हुआ। मौके पर पुलिस, फायरबिग्रेड की टीम, पीएचईडी के कर्मचारी पहुंचे और हिंदुस्तान जिंक से भी टीम को बुलाया गया। श्रीवास्तव का कहना है कि सिलेंडर में से काफी गैस का उपयोग किया जा चुका था। ऐसे में उसमें थोड़ी ही गैस थी, जिसका रिसाव हुआ है। वाल्व में क्या खराबी आई उसकी जांच कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in