पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर भी पकड़े, पड़ताल जारी
पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर भी पकड़े, पड़ताल जारी  
राजस्थान

पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर भी पकड़े, पड़ताल जारी

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को जिले की 90 पंचायतों के मतदाताओं ने अपने गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान कर रहे है। इस चरण के पंचायत चुनाव में कहने को पंचायत क्षेत्राधिकार लेकिन जोधपुर शहर की सबसे महंगे भावों की जमीनी क्षेत्र जोधपुर शहर में शामिल हो चुकी पांच ग्राम पंचायत भी शामिल है। इधर आज सुबह ही कई फर्जी वोटरों को भी पकड़ा गया है। जिन्हें पुलिस अपने साथ लेकर गई है। पड़ताल की जा रही है। दोपहर तक तीस फीसदी वोटिंग हुई है। पांचों ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। इन पंचायतों में शहर के समान ही विकास प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। सबसे अधिक पंद्रह प्रत्याशी कुड़ी में है। जबकि बोरानाडा में दो महिलाओं के बीच सीधा मुकाबला है। शहर से सटी लूणी पंचायत समिति सहित धवा व घंटियाली की 90 ग्राम पंचायतों में आज पंच-सरपंच के चुनाव हो रहे है। सुबह से मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है। मतदान शुरू होने से पूर्व ही मतदाता इन केन्द्रों के बाहर एकत्र होना शुरू हो गए। पुलिस ने मतदाताओं के हाथों को किया सेनेटाइज्ड: मतदान केन्द्रों के भीतर कोरोना गाइड लाइन की पालना कराते हुए मतदान कराया जा रहा है, लेकिन इन केन्द्रों के बाहर कोरोना का ख़ौफ़ दरकिनार कर लोग आपस में सटकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। पुलिस प्रशासन मतदाताओं के हाथों को सेनेटाइज्ड करवाने के बाद ही प्रवेश दे रहे है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in