नगर निगम चुनाव: प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर की जाएगी कार्यवाही
नगर निगम चुनाव: प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर की जाएगी कार्यवाही 
राजस्थान

नगर निगम चुनाव: प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर की जाएगी कार्यवाही

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम आम चुनाव-2020 लिए डा एसएन मेडिकल सभागार में आयोजित पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम आम चुनाव-2020 सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण आज संपन्न हो गया है। पिछले प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे कार्मिकों को एक मौका देते हुए आज बुलाया गया था। इसमें विशेष प्रशिक्षण डा एसएन मेडिकल कॅालेज में रखा गया था। इस विशेष प्रशिक्षण में भी जो कार्मिक अनुपस्थित रहे अब उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in