नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजी, क्षत्रपों के ऐलान का इंतजार
नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजी, क्षत्रपों के ऐलान का इंतजार 
राजस्थान

नगर निकाय चुनाव की रणभेरी बजी, क्षत्रपों के ऐलान का इंतजार

Raftaar Desk - P2

धौलपुर, 21 नवम्बर(हि.स.)। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूबे के बयालीस नगरीय निकायों में चुनाव के ऐलान के साथ ही धौलपुर में भी चुनावी समर की रणभेरी बज गई है। अब चुनावी समर में उतरने वाले क्षत्रपों के नामों का ऐलान होना बाकी है। धौलपुर जिले की तीन नगर निकायों में चुनाव होने हैं। इनमें धौलपुर नगर परिषद तथा बाडी और राजाखेडा नगर पालिका शामिल हैं। भाजपा और कांग्रेस ने नगर निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं। आवेदन लेने के साथ ही जिताउ उम्मीदवार के चयन के लिए सर्वें तथा संगठन स्तर पर जांच का काम जारी है। वहीं, जिला प्रशासन ने भी चुनाव के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए नगर निकाय चुनावों के कार्यक्रम के मुताबिक धौलपुर नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए चुनाव होना है। वहीं, बाडी नगर पालिका के 45 तथा राजाखेडा नगर पालिका के 35 वार्डों के लिए वेाट डाले जाएंगे। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 23 नवंबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामाकंन का काम शुरू हो जाएगा। नगर निकाय चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया में 27 नवंबर तक उम्मीदवार अपने नामाकंन दाखिल कर सकेंगे। नगर निकाय चुनाव के लिए 11 दिसंबर को मतदान होना है। इसके बाद में 20 दिसंबर को नगर निकायों के प्रमुखों का चुनाव होगा। इसके दूसरे दिन यानि 21 दिसंबर को नगर निकाय चुनाव में उप सभापति तथा वाइस चेयरमैन का चुनाव होगा। नगर निकाय चुनाव के लिए धौलपुर जिले में कांग्रेस के तीनों विधायकों तथा प्रत्याशी रहे कांग्रेसियों और नगर निकायों के निवर्तमान प्रमुखों ने जिम्मेदारी संभाल ली है। इनमें राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा,बाडी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा,बसेडी विधायक खिलाडी लाल बैरवा,धौलपुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे डा. शिवचरन कुशवाह तथा धौलपुर नगर परिषद के निवर्तमान सभापति कमल कंसाना शामिल हैं। वहीं, प्रदेश के कइर्द पर्यवेक्षकों का आना अभी बाकी है। राजस्थान में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने भी जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज कर दी है। भाजपा के प्रदेश आलाकमान ने जिले में नगर निकाय के हिसाब से प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है। इनमें भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा को धौलपुर, बाडी में बनवारी लाल सिंघल तथा राजाखेडा में सत्यनारायन जैन को प्रभारी लगाया गया है। इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह,पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला महासचिव सुखराम कोली एवं सतेन्द्र पाराशर तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव रस्तोगी सहित अन्य जिला पदाधिकारी भाजपा के लिए बेहतर उम्मीदवारों के चयन में जुटे हैं। नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस के विधायकों पर अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस का बोर्ड तथा चेयरमैन बनाकर नगर निकायों पर अपना कब्जा बरकरार रखने की जिम्मेदारी है। यही बजह है कि कांग्रेसी दिग्गज नगर निकाय चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। वहीं, भाजपा की नई टीम नगर निकाय चुनाव में पूरे दमखम के साथ में प्रदर्शन कर कांग्रेस के मिथक को तोडने के कोशिश में है। लेकिन प्रदेश भाजपा में बीते दिनों हुए व्यापक फेरबदल तथा एक बडे तबके को दरकिनार किए जाने से उपजी गुटबंदी के चलते इस कोशिश को ग्रहण लग सकता है। नगर निकाय चुनाव में प्रदेश सरकार के बीते करीब दो साल के कामकाज के साथ साथ धौलपुर में पुराने कांग्रेस बोर्ड तथा प्रमुखों का प्रदर्शन दाव पर है। वहीं, भाजपा को नई युवा टीम तथा भाजपा की रीति नीतियों का ही आसरा है। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in