दोहरीकरण कार्य के कारण उदयपुर हरिद्वार रेल सेवा प्रभावित
दोहरीकरण कार्य के कारण उदयपुर हरिद्वार रेल सेवा प्रभावित 
राजस्थान

दोहरीकरण कार्य के कारण उदयपुर हरिद्वार रेल सेवा प्रभावित

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 26 दिसम्बर(हि.स. )। हरिद्वार- लश्कर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जाने से उदयपुर सिटी से हरिद्वार रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे के अधिकृत सूत्रों के अनुसार जो रेल सेवाएं प्रभावित होगी उनमें आंशिक रद्द रेल सेवाएं गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी -हरिद्वार रेल सेवा जो 28 दिसम्बर 20 से 04 जनवरी 21 तक (08 फेरे) उदयपुर सिटी से प्रस्थान होगी वह दिल्ली तक संचालित की जाएगी। अर्थात यह रेल सेवा दिल्ली- हरिद्वार के मध्य रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09610, हरिद्वार -उदयपुर सिटी रेल सेवा जो 29 दिसम्बर 20 से 05 जनवरी 21 तक (08 फेरे) दिल्ली से उदयपुर सिटी के मध्य संचालित की जाएगी। अर्थात यह रेल सेवा हरिद्वार-दिल्ली के मध्य रद्द रहेगी। समपार फाटक बंद रहेगा.... अजमेर मंडल के मदार- दौराई बाईपास लाइन पर स्थित समपार फाटक संख्या एल सी 45/1 पर इंजीनियरिंग कार्य के अंतर्गत अंडरपास के लिए आर सी सी बॉक्स डालने का कार्य 27 दिसम्बर को सुबह 11बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा| इस दौरान यह फाटक जिसे कल्याणीपुरा फाटक के नाम से भी पुकारा जाता है इस अवधि में बंद रहेगा तथा वैकल्पिक व्यवस्था के अन्तर्गत रोड यातायात वाले आमजन समपार फाटक संख्या एल सी 43, एल सी 43/1 या एल सी 47 का उपयोग कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in