देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीएसएफ द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन
देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीएसएफ द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 
राजस्थान

देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए बीएसएफ द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 24 अगस्त (हि.स.)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) द्वारा समस्त देशवासियों का मनोबल बढ़ाने, फिट इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देने व सीमा प्रहरियों को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतू समय-समय पर कार्यक्रम किए जाते हैं। कार्यक्रमों की इसी कड़ी में सोमवार को क्षेत्रीय मुख्यालय में फिट इंडिया फ्रीडम रन-5 किलोमीटर का आयोजन डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में किया गया। जिसमें मुख्यालय के उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी ने भाग लिया। इससे पहले भी 15 अगस्त 2020 को आजादी यात्रा 10 किलोमीटर का आयोजन भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर किया गया था। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक चलेंगे। राठौड़ ने बताया कि इस तरह के आयोजन तन-मन को स्वस्थ और ऊर्जावान बनाए रखने में अहम् भूमिका निभाते हैं और व्यावहारिक जीवन में एकता व अनुशासन भी सिखाते हैं। साथ ही आपस में भाईचारे और सामंजस्य की भावना का भी विकास होता है और आत्मविश्वास का संचार होता है। राठौड़ ने यह भी बताया कि आगामी 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तक बीएसएफ द्वारा लगातार इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in