दरगाह प्रबंध कमेटी की अनियमितताओं की जानकारी मांगने वाले  छह आरटीआई कार्यकर्ता ब्लैक लिस्ट
दरगाह प्रबंध कमेटी की अनियमितताओं की जानकारी मांगने वाले छह आरटीआई कार्यकर्ता ब्लैक लिस्ट  
राजस्थान

दरगाह प्रबंध कमेटी की अनियमितताओं की जानकारी मांगने वाले छह आरटीआई कार्यकर्ता ब्लैक लिस्ट

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 13 अक्टूबर(हि.स.)। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में आंतरिक इंतजाम करने वाली प्रबंध कमेटी में हो रही अनियमितताओं की जानकारी मांगने वाले छह आरटीआई कार्यकर्ताओं को अब ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इनमें काजी मुनव्वर अली, पीर नफीस मियां चिश्ती, काजी अनवर अली, उस्मान खान घडिय़ाली, जयकिशन मंघानी तथा शेख यूसुफ हैं। यानि अब ये कार्यकर्ता आरटीआई कानून के तहत कोई सूचना मांगेंगे तो इनके आवेदन फाइल कर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि दरगाह कमेटी केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन संचालित है तथा कमेटी पर सूचना का अधिकार कानून लागू होता है। जिन कार्यकर्ताओं को सूचना मांगने से रोका गया है, उन्होंने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलता मंत्री मुख्त्यार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है। इस पत्र में दरगाह कमेटी में हो रही अनेक अनियमितताओं का भी उल्लेख किया गया है। आरोप लगाया गया है कि दरगाह कमेटी की सम्पत्तियों को खुर्दबुर्द किया जा रहा है। इससे कमेटी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। कमेटी के अध्यक्ष और भाजपा के नेता अमीन पठान नहीं चाहते कि कमेटी की कार गुजारियां उजागर हो। इसलिए सूचना मांगने पर रोक लगाई गई है। जबकि दरगाह कमेटी को ऐसी रोक लगाने का कोई वैधानिक अधिकार नहीं है। दरगाह कमेटी का कामकाज जायरीन द्वारा दी गई दान की राशि से चलता है। ऐसे में कमेटी का कामकाज पारदर्शी होना चाहिए। इन मामलों की जानकारी मांगी: आरटीआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि दरगाह के निकट हवेली दीवान साहब में बने पोस्ट ऑफिस को खाली करवाने और दरगाह कमेटी के एक कर्मचारी को अनाधिकृत तौर पर दुकान देने के मामले में जानकारी मांगी गई थी। इसी प्रकार दरगाह कमेटी की सम्पत्ति में से एक दुकान इलियास कुरैशी को देने का मामला भी गंभीर है। कुरैशी जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। प्रधानमंत्री को पत्र में बताया गया कि अमीन पठान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं। चूंकि पठान के कहने से ही कुरैशी ने अपना वोट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को दिया था, इसलिए अब दोस्ती निभाई जा रही है। पठान की सक्रियता से ही वैभव गहलोत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने थे। चूंकि हम लोग दरगाह कमेटी की अनियमितताओं पर नजर रखे हुए हैं,इसलिए कमेटी के अध्यक्ष पठान ने ब्लैक लिस्ट करवाया है। पत्र में दरगाह कमेटी के अधीन चलने वाले गेस्ट हाउस को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in