झालावाड़ के अधेड़ का नाड़ी में मिला शव
झालावाड़ के अधेड़ का नाड़ी में मिला शव 
राजस्थान

झालावाड़ के अधेड़ का नाड़ी में मिला शव

Raftaar Desk - P2

पाली, 09 सितम्बर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र की खोडिय़ा बालाजी नाड़ी में बुधवार को पचास वर्षीय श्रमिक का शव मिला। उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त देवीलाल पुत्र नारायणलाल निवासी 5 मेहर मोहल्ला मारलावाड़ा झालावाड़ के रूप में हुई। वह पिछले कई वर्षों से पाली में अकेले रहकर कमठे की मजदूरी करता था। उसका शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी गौतम जैन के अनुसार दोपहर में मंडिया रोड क्षेत्र की खोडिय़ा बालाजी नाड़ी में एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उसकी शिनाख्त के बाद पता चला कि वह पाली शहर के बजरंगवाड़ी में कमरा किराए पर लेकर रहता था। आस-पास के लोगों ने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोडक़र चली गई थी, तब से वह अकेला ही रह रहा था। वह यहां कमठे की मजदूरी करता था। जहां वह काम करता था, वहां ठेकेदार से सौ रुपए लेकर निकला था। बाद में वापस नहीं लौटा। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in