जोधपुर शहर में दस घंटे तक भादों की रिमझिम झड़ी: निचली बस्तियां जलमग्न, मकान गिरा
जोधपुर शहर में दस घंटे तक भादों की रिमझिम झड़ी: निचली बस्तियां जलमग्न, मकान गिरा 
राजस्थान

जोधपुर शहर में दस घंटे तक भादों की रिमझिम झड़ी: निचली बस्तियां जलमग्न, मकान गिरा

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सक्रितया दो दिन से बढऩे पर अब कई स्थानों पर मध्यम तो कई स्थानों पर भारी से अतिभारी बारिश हो रही है। मारवाड़ में भी में मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुरूप बारिश का दौर चला है। जोधपुर, जालोर सिरोही, बाड़मेर व पाली में जमकर मेघ बरसे है। जोधपुरशहर और इसके आस पास इलाकों में पिछले दस घंटों से रिमझिम का दौर बना हुआ है। अलसुबह छह बजे शुरू हुआ रिमझिम का दौर बीच बीच में मूसलाधार बारिश का रूप भी लेने लगा। शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भरने से वे जलमग्र हो गई। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों के घरों पानी भर गया। भीतरी शहर लायकान मोहल्ला में एक जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ है। तीन मंजिला यह मकान काफी दिनों से खाली भी पड़ा था। बारिश व स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते कई लोग पर्यटनों पर भी दौड़ पड़े। कायलाना, कदमकंडी, अरना झरना एवं मंडोर उद्यान में काफी स्थानीय पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। दक्षिण पश्चिमी मानसून इस बार भादो महिने में बहार बनकर आया है। हर बार सावन मेें जमकर बरसने वाली बदरिया इस बार भादो में टूट कर बरसी है। प्रदेश भर के कई जिलों में मौसम विभाग भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर चुका है। मारवाड़ के जोधपुर, जालोर सिरोही, पाली, नागौर व बाड़मेर में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। शनिवार को सुबह से ही हो रही रिमझिम बारिश ने हर किसी का मन हर्षित कर दिया है। हालांकि सडक़ों पर पानी जमा होने से वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। कई स्थानाों पर वाहन पानी में फंस भी गए। शहर में सुबह छह बजे शुरू हुआ बारिश का शाम चार बजे जाकर थमा है। आसमां पूरी तरह बादलों से अटा पड़ा है। इनके और बरसने की पूर्ण संभावना बनी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in