जेएनवीयू में एमएससी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू
जेएनवीयू में एमएससी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू 
राजस्थान

जेएनवीयू में एमएससी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 22 नवम्बर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय में मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) पूर्वाद्र्ध प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र छात्राएं बगैर विलंब शुल्क के विवि की वेबसाइट पर 27 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। सभी विभागों की अलग-अलग वरियता सूची बनेगी। 23 दिसम्बर से कक्षाएं शुरू करना प्रस्तावित है। विवि में स्नातक परीक्षाएं संपन्न होने और परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब एमएससी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। विलंब शुल्क सहित आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 दिसम्बर रखी गई है। आठ दिसम्बर को प्रोविजनल वरियता सूची विभाग के नोटिस बोर्ड और ऑनलाइन प्रकाशित की जाएगी। इसका अगला दिन आपत्ति का रखा गया है। इसके बाद 12 दिसम्बर को आवेदन की हॉर्डकॉपी जमा कराने की अंतिम तिथि है। 14 दिसम्बर को अंतिम वरियता सूची प्रकाशित की जाएगी। केमेस्ट्री में 17 दिसम्बर को, फिजिक्स एवं बॉटनी में 18 दिसम्बर को, गणित व जूलॉजी में 19 दिसम्बर को और जियोलॉजी में 21 दिसम्बर को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी। इसी तिथि को ही शुल्क जमा करावाने की चालान कॉपी जमा करवानी होगी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in