जयपुर नगर निगम आम चुनाव:पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को चुनाव प्रशिक्षण शुक्रवार से
जयपुर नगर निगम आम चुनाव:पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को चुनाव प्रशिक्षण शुक्रवार से 
राजस्थान

जयपुर नगर निगम आम चुनाव:पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम को चुनाव प्रशिक्षण शुक्रवार से

Raftaar Desk - P2

जयपुर,15 अक्टूबर(हि.स.)। जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आम चुनाव 2020 के तहत मतदान दलों में नियुक्त किए जाने वाले पीठासीन अधिकारियों (पीआरओ) एवं मतदान अधिकारी प्रथम (पीओआई) को शुक्रवार 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक विभिन्न प्रशिक्षण स्थलो पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (म्यूनिसिपल) एवं जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर शहर में यह प्रशिक्षण एचसीएम रीपा के पटेल भवन, नेहरू भवन के मेहता सभागार, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, पोद्दार इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एवं पोद्दार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। यहां यह प्रशिक्षण दो सत्रों में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 से 4 बजे तक दिया जाएगा। इसी प्रकार विभिन्न उपखण्ड मुख्यालयों पर भी पीठासीन अधिकारियों (पीआरओ) एवं मतदान अधिकारी प्रथम (पीओआई) को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उपखण्ड विराटनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विराटनगर,दूदू में नरैना रोड स्थित संत कबीर महाविद्यालय,बस्सी उपखण्ड में कानोता में आनन्द इंजीनियरिंग कॉलेज के साउथ ब्लॉक प्रथम मंजिल पर, जमवारामगढ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, फागी में रामपुरा स्थित स्टैनी मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, सांभरलेक में राजकीय शाकम्भरी पीजी महाविद्यालय,सांभरलेक,शाहपुरा में राजकीय कल्याणसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में चाकसू में टोंक रोड बाइपास छांदेल पुलिया के पास गोस्वामी विद्या मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं कोटपूतली में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली (अग्रेजी माध्यम) में यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in