चितौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत
चितौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत 
राजस्थान

चितौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण से पांचवी मौत

Raftaar Desk - P2

चित्तौडग़ढ़, 11 जून (हिस)। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मृत्यु हो जाने से अब संक्रमण से मौत का आंकड़ा पांच तक पहुंच गया है। वहीं अब तक 199 संक्रमित सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से पीडि़त 70 वर्षीय मंगलवाड़ के निवासी की उदयपुर के एमबी अस्पताल में गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई। उक्त व्यक्ति उपचार के दौरान गीतांजली अस्पताल में जांच कराने पर पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद उसका उदयपुर में उपचार चल रहा था। संक्रमण से मृत्यु के बाद एमबी अस्पताल में अन्तिम संस्कार की तैयारी की गई। सूत्रों के अनुसार अशोक नगर के अग्रवाल समाज के गैस चलित शवदाह गृह में अन्तिम संस्कार किया गया। गौरतलब है कि जिले में अब तक कुल 199 संक्रमण के मामले सामने आए है लेकिन उपचार के बाद अब कुछ ही मामले जिले में पॉजिटिव है। वर्तमान में उपचाररत ज्यादातर मामले प्रवासियों के है, जिनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि जिले में 14 प्रवासी संक्रमित पाए हैं और इनके सम्पर्क में आने से भी तीन-चार संक्रमित हुए थे। इधर, एक बार कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बने निम्बाहेड़ा को पूरी तरह कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है। वर्तमान समय में निम्बाहेड़ा में एक भी मामला कोरोना संक्रमित का नहीं है। वहीं जिले के राशमी उपखण्ड के पहुना में दो मामले सामने आने के बाद 400 से अधिक व्यक्तियों की जांच की गई है। इनमें से ज्यादातर रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा सर्वे व जांच का सिलसिला जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/संदीप-hindusthansamachar.in