चार सूत्रीय मांगों को लेकर जनरल इंश्योरेंसकर्मियों ने किया प्रदर्शन
चार सूत्रीय मांगों को लेकर जनरल इंश्योरेंसकर्मियों ने किया प्रदर्शन  
राजस्थान

चार सूत्रीय मांगों को लेकर जनरल इंश्योरेंसकर्मियों ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 23 दिसम्बर( हि.स.)। पब्लिक सेक्टर जनरल इन्श्योरेंस एंड ज्वाइन्ट फैडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियन्स की ओर से बुधवार को नेहरू प्लेस टोंक रोड़ स्थित न्यू इंडिया इन्श्योरेंस के क्षेत्रीय कार्यालय में चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। ऑल इंडिया जनरल इन्श्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के नार्थ जोन के सचिव संजय बग्गा ने बताया कि जनरल इन्श्योरेंस सेक्टर में कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण वार्ता की तत्काल बहाली,30 प्रतिशत पेंशन और समान पारिवारिक पेंशन में बढ़ोतरी,एनपीएस सहभागिता को बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने तथा 1995 के विनियमों के अन्तर्गत पेंशन देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर यह एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इस धरने को संजय बग्गा के अलावा अशोक मीना, विजय शर्मा, महेश गठारिया एवं प्रदीप पारीक ने भी संबोधित किया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in