गांव की सरकार चुनने उमड़ा उत्साह, एक-दो वोट के अंतर से हार-जीत
गांव की सरकार चुनने उमड़ा उत्साह, एक-दो वोट के अंतर से हार-जीत  
राजस्थान

गांव की सरकार चुनने उमड़ा उत्साह, एक-दो वोट के अंतर से हार-जीत

Raftaar Desk - P2

-गोगुन्दा में वोटिंग 75 प्रतिशत पार -मतगणना शुरू, उदयपुर के दो परिणाम आए उदयपुर, 06 अक्टूबर (हि.स.)। डूंगरपुर में उपद्रव के कारण उदयपुर में स्थगित हुए पहले चरण के पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार को तीसरे चरण के तहत गोगुन्दा और सायरा पंचायत समिति में मतदान हुआ। गोगुन्दा का चुनाव पहले चरण में स्थगित हुआ था जिसे मंगलवार के तीसरे चरण में शामिल किया गया। गोगुन्दा की 32 पंचायतों में 32 सरपंच व 242 वार्डपंच तथा सायरा की 30 पंचायतों में 29 सरपंच व 228 वार्ड पंच के लिए मतदान हुआ। पंचायत चुनाव में दोनों ही पंचायत समितियों में ग्रामीण मतदाताओं का उत्साह देखते ही बना। मास्क लगाकर वोट डालने पहुंचे मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर आपसी दूरी का भी पूरा ध्यान रखा। हालांकि, कुछ जगहों पर डिस्टेंसिंग की पालना नहीं नजर आई। इस बीच, 3 बजे तक के मतदान के आंकड़ों के अनुसार गोगुन्दा में 75 प्रतिशत एवं सायरा में 62.35 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम को मतदान का समय पूरा होने के बाद आवश्यक कार्यवाही कर मतगणना शुरू कर दी गई। छह बजे तक तो परिणाम भी आना शुरू हो गए। इससे पूर्व, नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही सायरा पंचायत समिति की नान्देशमा ग्राम पंचायत में सरपंच तथा रोहिदा ग्राम पंचायत में सरपंच-वार्ड पंच सहित पूरी ग्राम पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि शाम छह बजते-बजते परिणाम भी आना शुरू हो गए। सायरा पंचायत समिति की चितरावास ग्राम पंचायत की वाटकी ने महज एक वोट के अंतर से निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमला देवी को हराया। दूसरा परिणाम कुण्डलावास पंचायत से सरपंच पद का आया। वहां सीमा गमेती ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी श्रीमती नाजु बाई से महज 2 मतों से विजयी हुईं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in