कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से मची भगदड़
कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से मची भगदड़ 
राजस्थान

कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस के रिसाव से मची भगदड़

Raftaar Desk - P2

कोटा, 27 अगस्त (हि. स.)। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के बड़गांव स्थित श्रीजी इंडस्ट्रीज कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार दोपहर को अमोनिया गैस का रिसाव होने से कोल्ड स्टोरेज में कार्यरत कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची कोटा नगर निगम टीम ने समय रहते वॉल्व को बंद कर रिसाव रोका। कोटा नगर निगम अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि बड़गांव स्थित श्रीजी इंडस्ट्रीज कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस का रिसाव हो गया है। सूचना पर घटनास्थल पर तालेड़ा थाना अधिकारी एवं बूंदी जिले के एसडीएम कलेक्टर एवं बॉयलर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। सर्वप्रथम कोटा नगर निगम की फायरटीम एवं सहायक विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लीकेज पर कंट्रोल किया। इसके बाद बूंदी कलेक्टर के निर्देश पर कोल्ड स्टोरेज सीज कर दिया गया है तथा लाइसेंस अग्निपथ लाइसेंस, अग्निशमन अनापत्ति प्रमाण पत्र, फायर उपकरणों की कमी की जांच की गई। बताया जाता है कि यह कोल्ड स्टोरेज सत्यनारायण अग्रवाल द्वारा स्टोरेज श्रीजी नाम से संचालित है। नगर निगम की टीम ने समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश/संदीप-hindusthansamachar.in