केंद्र की किसान नीतियों के विरोध में प्रदेश की मंडियां एक दिन के लिए बंद, छह सौ करोड का व्‍यापार प्रभावित
केंद्र की किसान नीतियों के विरोध में प्रदेश की मंडियां एक दिन के लिए बंद, छह सौ करोड का व्‍यापार प्रभावित 
राजस्थान

केंद्र की किसान नीतियों के विरोध में प्रदेश की मंडियां एक दिन के लिए बंद, छह सौ करोड का व्‍यापार प्रभावित

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों और कृषि व्यापार से संबंधित लाये गये तीन विधेयकों के विरोध में सोमवार को राजस्थान की 247 अनाज मंडियों में एक दिन के लिए कामकाज बंद रहा। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ और विभिन्न किसान संघों के आह्वान पर प्रदेशभर की मंडियां बंद रहने से करीब छह सौ करोड रुपये का व्यापार प्रभावित रहा और मंडी व्यापारी और मजदूर समेत करीब पांच लाख लोगों पर असर पडा। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि मंडी के अंदर और बाहर अलग अलग टैक्स किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगा। कॉन्टैक्ट फार्मिंग से किसान अपने ही खेत में मजदूर बन जाएगा। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नये विधेयक मंडियों पर ताला लगाने की साजिश है, इसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के हित में मंडिया लगातार काम करती रही हैं और रहेंगी। बुधवार 23 सितंबर को मंडी व्यापारी और किसान संगठन फिर से बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in