करोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रविवार को चूरू में राजगढ़ का मार्केट बंद रहेगा
करोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रविवार को चूरू में राजगढ़ का मार्केट बंद रहेगा 
राजस्थान

करोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रविवार को चूरू में राजगढ़ का मार्केट बंद रहेगा

Raftaar Desk - P2

चूरू, 20 नवम्बर (हि.स.)। जिले के राजगढ़ उपखंड कार्यालय में एसडीएम पंकज गढ़वाल ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है और दीपावली पर जो भीड़ हुई थी उसका असर 10 दिन बाद में देखने को मिलेगा। आम आदमी से सुरक्षा की अपील करते हुए उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आप अपना पूरा ध्यान रखें मास्क और सेनीटाइजर का उपयोग करते रहें। इस दौरान उन्होंने रविवार को पूर्ण बंद रखने के आदेश जारी किए। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी संतोष जताया। स्थानीय अधिकारियों एवं व्यापारियों की संयुक्त मीटिंग में मार्केट अध्यक्ष पवन मोहता, युवा व्यापारी लक्ष्मीकांत गट्टानी, राजकुमार बंसल, धर्मेंद्र महला, राजू टाटा, कांतिलाल गट्टाणी, बिल्लूका, हरिनारायण, जेपी ठाकुर सहित अनेक उपस्थित रहे। -हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/संदीप-hindusthansamachar.in