एसआई भर्ती में पारदर्शिता नहीं रखने पर मांगा जवाब
एसआई भर्ती में पारदर्शिता नहीं रखने पर मांगा जवाब 
राजस्थान

एसआई भर्ती में पारदर्शिता नहीं रखने पर मांगा जवाब

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 13 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2016 की शारीरिक दक्षता परीक्षा में पारदर्शिता नहीं रखने पर गृह सचिव, आरपीएससी सचिव और डीजीपी से जवाब मांगा है। न्यायाधीश गोवर्धन बाढ़दार और न्यायाधीश मनोज व्यास की खंडपीठ ने यह आदेश मीनू की अपील पर दिए। याचिका में वरिष्ठ अधिवक्ता हनुमान चौधरी ने बताया कि याचिकाकर्ता लिखित परीक्षा के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन विभाग ने उसे दक्षता परीक्षा में फेल कर दिया। अपीलार्थी की ओर से याचिका पेश करने पर एकलपीठ ने भी दक्षता परीक्षा की वीडियो रिकॉर्डिंग देखे बिना याचिका को खारिज कर दिया। अपील में कहा गया कि विभाग ने जब वीडियों रिकॉर्डिंग कराई थी तो उसे देखकर ही अंक दिए जाने चाहिए थे। ऐसे में एकलपीठ का आदेश रद्द कर याचिकाकर्ता को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर-hindusthansamachar.in