उफनते नदी-नालों में जिंदगी बचाने के साथ मृतकों को परिजनों तक पहुंचा रही एसडीआरएफ
उफनते नदी-नालों में जिंदगी बचाने के साथ मृतकों को परिजनों तक पहुंचा रही एसडीआरएफ  
राजस्थान

उफनते नदी-नालों में जिंदगी बचाने के साथ मृतकों को परिजनों तक पहुंचा रही एसडीआरएफ

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 16 अगस्त (हि. स.)। राजस्थान में लंबे समय के बाद सक्रिय हुए मानसून के कारण उफान पर आए नदी-नालों के बहाव में इंसानी जिंदगियां फंस रही है। ऐसे में पिछले दो दिन के दौरान राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन जिंदगियों को बचाने की कवायद कर रही है। टोंक के पीपलू थानांतर्गत सहोदरी नदी में शनिवार को बहे 2 व्यक्तियों में से एक का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है। जबकि, दूसरे व्यक्ति के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सवाई माधोपुर जिले की मलारना डूंगर पंचायत समिति में बहे एक व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। बांसवाड़ा में युवक के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ को अलर्ट दिया गया हैं। झालावाड़ जिले में जरगा गांव के एनीकट में डूबे 26 वर्षीय युवक का शव रविवार सुबह बरामद किया गया है। एसडीआरएफ के प्रादेशिक नियंत्रण कक्ष के अनुसार टोंक जिले के पीपलू क्षेत्र में सोहदरा नदी की पुलिया से अलग-अलग जगह से पानी के तेज बहाव में बहे दो युवकों की तलाश एसडीआरएफ के जवान कर रहे थे। हेमराज (42) पुत्र कन्हैयालाल कोली निवासी फुलेता व हेमराज (35) पुत्र तेजमल बलाई निवासी फुलेता मोटरसाइकिल से डिग्गी जाकर वापस अपने गांव इस रास्ते से जा रहे थे। दोनों जवाली में सहोदरा नदी की रपट से गुजरते समय बरसाती पानी के बहाव में अनियंत्रित होकर बाइक सहित नदी के पानी में गिर गए। ग्रामीणों ने हेमराज पुत्र कन्हैयालाल कोली को तो सकुशल निकाल लिया, लेकिन हेमराज पुत्र तेजमल बलाई मोटरसाइकिल सहित तेज बहाव में बह गया। इस घटना के करीब 20 मिनट बाद नंदा पुत्र लादू बलाई निवासी जवाली बकरियां चराकर अपने घर लौट रहा था। उसकी एक बकरी पानी में बह गई, जिसे बचाने के लिए नंदा बलाई पानी में कूद गया। मौके पर पहले से मौजूद नंदा बलाई का लडक़ा राजेश बलाई (25) बकरी और अपने पिता को बचाने के लिए पानी में कूद गया। ग्रामीणों ने नंदा बलाई को तो सकुशल पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसका पुत्र राजेश बलाई मय बकरी के पानी में बह गया। पानी में बहे दो लोगों को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की गई। रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस पर नदी में बहे 1 अन्य व्यक्ति का शव मिल गया। नियंत्रण कक्ष के अनुसार सवाई माधोपुर जिले की मलारना डूंगर पंचायत समिति में बहे एक व्यक्ति की भी तलाश की जा रही है। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ स्थित तालाब मोटा पाड़ा में 40 वर्षीय समसु पुत्र फूलजी डामोर निवासी सोमजी पाड़ा के डूबने की सूचना पर एसडीआरएफ टीमों को मौके पर भेजा गया हैं। झालावाड़ जिले में जरगा गांव के एनीकट में डूबे 26 वर्षीय युवक विजय कुमार निवासी केवलनगर कोटा का शव रविवार सुबह बरामद किया गया है। एसडीएफआर बी कंपनी कोटा से झालावाड़ जिले में तैनात रेस्क्यू टीम ने पुलिस थाना खानपुर अंतर्गत जरगा गांव के एनीकट में डूबे 26 वर्षीय विजय कुमार के शव को सुबह निकाल कर स्थानीय प्रशासन के सुपुर्द किया। राज्य आपदा राहत बल ने जालोर के भीनमाल स्थित जसवंतपुरा के एक कुएं में जहरीली गैस की संभावित स्थिति मे अंदर गए व्यक्ति को बाहर निकलने के लिए डीप डाइविंग सैट सहित कम्पनी कमांडर को मौके पर भेजा गया है। बारां गई टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर कस्बा थाना इलाके में एक शव शनिवार और एक शव रविवार को बरामद किया। मरने वालों की शिनाख्त लक्की (35) पुत्र खेरू व फूल कली (40) पत्नी डरकू के रूप में हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in