उदयपुर में चहुंओर उल्लास, गूंजे पटाखे
उदयपुर में चहुंओर उल्लास, गूंजे पटाखे  
राजस्थान

उदयपुर में चहुंओर उल्लास, गूंजे पटाखे

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। कोरोना महामारी से बचाव की चिंता के बीच उदयपुर जिले भर में अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के मुहूर्त को लेकर उत्साह नजर आया। उदयपुर में कहीं लोगों ने परिवार के साथ घर पर सामूहिक रूप से टीवी पर कार्यक्रम देखा तो कहीं दुकानों और कार्यालयों में भी दोपहर 12 से 1 बजे तक कामकाज रोक कर सभी ने भूमि पूजन कार्यक्रम को देखा। उदयपुर में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक अशोक सिंघवी के नेतृत्व में उदयपुर न्यायालय परिसर के बाहर भगवान श्रीराम के नारे लगाकर खुशी मनाई गई। सभी अधिवक्ताओं ने वहां भगवान राम का चित्र लगाकर नमन किया। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, वरिष्ठ अधिवक्ता रोशनलाल जैन, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री धनराज, भाजपा के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस बीच, वहां पर साउण्ड सिस्टम लगाकर भगवान राम के भजन जारी रहे। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा के नेतृत्व में मादड़ी औद्योगिक क्षेत्रवासियों ने भूमि पूजन पर उल्लास जताया। भगवान राम की तस्वीर लगाकर दीप प्रज्वलित किए गए और जय श्री राम का नारा लगाया गया। क्षेत्रवासियों ने पटाखे भी छोड़े। इस दौरान सभी ने कोरोना के मद्देनजर सावधानी बनाए रखी और मास्क लगाए रखे। इस बीच, शहर के हर कोने में दोपहर 12 से 1 बजे तक पटाखों की गूंज सुनाई दी। अमल का कांटा, मेहतों का पाड़ा, धानमण्डी चौक आदि क्षेत्रों में पटाखे छोड़े गए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in