उदयपुर : देह व्यापार में गिरफ्तार युवती पॉजिटिव, डिप्टी व दो एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी एकांतवास
उदयपुर : देह व्यापार में गिरफ्तार युवती पॉजिटिव, डिप्टी व दो एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी एकांतवास  
राजस्थान

उदयपुर : देह व्यापार में गिरफ्तार युवती पॉजिटिव, डिप्टी व दो एसएचओ सहित कई पुलिसकर्मी एकांतवास

Raftaar Desk - P2

उदयपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। उदयपुर में शनिवार सुबह आई कोरोना जांच रिपोर्ट ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। इस रिपोर्ट में 17 संक्रमित सामने आए हैं और इनमें दो दिन पूर्व ही छापेमारी में पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार मुल्जिम युवती भी शामिल है। आरोपित महिला के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस महकमे में हडक़म्प मच गया है। डिप्टी व दो थानों के एसएचओ सहित दो दर्जन पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन (एकांतवास) में भेजा गया है। इससे पहले, शुक्रवार देर रात जयपुर से उदयपुर आकर संक्रमित हुए व्यक्ति की मृत्यु हो गई। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के अनुसार शनिवार सुबह सामने आए 17 संक्रमितों के साथ अब तक उदयपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या का आंकड़ा 771 पहुंच गई है। इन नए संक्रमितों में 11 पूर्व में सामने आए संक्रमितों के नजदीकी सम्पर्कित हैं। चार संक्रमित नए क्षेत्रों में सामने आए हैं और 2 प्रवासी हैं। नजदीकी सम्पर्कित वालों में 3 हिरण मगरी सेक्टर-4 आदर्श नगर के हैं, 4 वेस्टर्न ड्रग मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया के हैं, 1 खेरवाड़ा, 1 होटल सागर पैलेस, 1 सिल्वर स्प्रिंग अपार्टमेंट नवरत्न कॉम्प्लेक्स, 1 कुम्भा नगर सेक्टर-4 का है। नए संक्रमितों में से एक सुखेर थाने की आरोपित है जिसे दो दिन पहले ही छापा कार्रवाई के दौरान देह व्यापार के आरोप (पीटा एक्ट) में गिरफ्तार किया गया था, 1 बेड़वास, 1 पूजदा, 1 सेक्टर-9 सविना का है। प्रवासियों में मुम्बई से लौटने वाला 1 अरनिया कानोड़ का है और 1 गड़वाड़ा (भानसोल) मावली का है। सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि 22 जून को अपने व्यक्तिगत कार्य से जयपुर से उदयपुर आया एक 49 वर्षीय व्यक्ति जो यहां एक होटल में ठहरा हुआ था, कोरोना के लक्षण पाए जाने पर 1 जुलाई को सैम्पल लिया गया और 1 जुलाई को ही देर रात जारी रिपोर्ट में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उसे ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया और 3 जुलाई शुक्रवार रात उसकी मृत्यु हो गई। डिप्टी और दो एसएचओ सहित दो दर्जन पुलिसकमियों को एकांतवास में भेजा -इधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालस्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि देह व्यापार के धंधे पर अंकुश लगाने के लिए घंटाघर व सुखेर थाने की टीमों ने कार्रवाई की थी। गिरफ्तार आरोपितों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। इनमें सुखेर थाने में गिरफ्तार चार महिलाओं में से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद पुलिस उपअधीक्षक स्तर की एक अधिकारी सहित, सुखेर थाने के एसएचओ व अन्य 11 जने जिनमें महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं, सभी को कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर एकांतवास में भेज दिया गया है। इसी तरह घंटाघर एसएचओ व कार्रवाई में शामिल अन्य कांस्टेबलों को भी एकांतवास में भेजा गया है। मेवाड़ा ने बताया कि आरोपित महिला को कोर्ट में पेश कर दिया गया था जहां से उसे जमानत मिल गई थी। उसके मोबाइल नंबर से उसे ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। उसे पकडऩे के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले पहले और बाद के सभी की सूची बनाई जाएगी और कोरोना की जांच कराई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल / ईश्वर-hindusthansamachar.in