इग्नू ने एमसीए कार्यक्रम की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष की
इग्नू ने एमसीए कार्यक्रम की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष की  
राजस्थान

इग्नू ने एमसीए कार्यक्रम की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष की

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी 2021 से एमसीए कार्यक्रम की अवधि तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष कर दी है। क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. ममता भाटिया ने बताया कि विश्वविद्यालय ने इग्नू के प्रचलित कार्यक्रम एमसीए की अवधि घटाकर 2 वर्ष कर दी है, जिससे विद्यार्थियों को अपनी डिग्री दो वर्ष में पूरा करने का मौका मिलेगा। एमसीए कार्यक्रम में कुछ नए कोर्स भी सम्मिलित किए गए हैं, जैसे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस, सुरक्षा एवं साइबर आदि। इससे विद्यार्थियों को वर्तमान समय में चल रही आधुनिक तकनीकी का भी ज्ञान मिल सकेगा। डॉ. भाटिया ने बताया कि जो विद्यार्थी सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। जनवरी सत्र 2021 के लिए पुन: पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ है, जिसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है। क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर द्वारा विद्यार्थियों को ऑन-लाइन आवेदन करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। विद्यार्थी अपने प्रवेश से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक क्षेत्रीय केन्द्र में संपर्क कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in