आशा सहयोगिनियां पहुंची कलेक्टर के पास: मांगों को बताया
आशा सहयोगिनियां पहुंची कलेक्टर के पास: मांगों को बताया  
राजस्थान

आशा सहयोगिनियां पहुंची कलेक्टर के पास: मांगों को बताया

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 10 सितम्बर (हि.स.)। आशा सहयोगिनियों ने नियमित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। ज्ञापन शहरी आशा संघ के बैनर तले सौंपा गया। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी पर कार्यरत आशा द्वारा आंगनवाड़ी क्षेत्र से संबंधित चिकित्सा विभाग की समस्त योजनाओं और गतिविधियों एएनसी, पीएनसी, टीकाकरण सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यो व सेवाओं के निष्पादन में पूर्ण भागीदारी होती है फिर भी उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जाता है। उन्होंने ज्ञापन में नियमित करने, मानदेय बढ़ाने, एएनएम के कोर्स में 10 प्रतिशत आरक्षण देने, लिसा एप हेतु मोबाइल सुविधा व इन्टरनेट के लिए मासिक रिचार्ज 500 रुपए देने की मांग की। इस दौरान अलका, रीटा, कीर्ति, आशा, ललिता, गुड्डी, हेमलता, किरण, कंचन, चंचल आदि आशा सहयोगिनी उपस्थित थी। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in