अब जिलों में कलक्टर व मातहत अधिकारी जांचेंगे-कहां नियम टूटने से बढ़ रहा कोरोना
अब जिलों में कलक्टर व मातहत अधिकारी जांचेंगे-कहां नियम टूटने से बढ़ रहा कोरोना 
राजस्थान

अब जिलों में कलक्टर व मातहत अधिकारी जांचेंगे-कहां नियम टूटने से बढ़ रहा कोरोना

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 16 जुलाई (हि. स.)। राजस्थान के विभिन्न जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केसेज की रोकथाम के लिए अब सभी जिलों के कलक्टर मातहत अधिकारियों के साथ जिले में औचक निरीक्षण कर संक्रमण की पालना के लिए गृह विभाग तथा राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करेंगे। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने गुरुवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आदेशों में सीमांत जिलों के कलक्टरों व पुलिस अधीक्षकों को अंर्तराज्यीय आवागमन पर नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से जारी आदेशों की पालना करवाने के निर्देश दिए गए है। आदेशों में कहा गया है कि कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर समीक्षा के दौरान विशेषज्ञों ने पाया है कि प्रदेश में कोरोना के केस इसलिए बढ़ रहे हैं, क्योंकि जिलों में राज्य सरकार की ओर से जारी निर्देशों की पालना में कोताही बरती जा रही है। अंर्तराज्यीय सीमा पर व्यक्तियों का अनियंत्रित आवागमन हो रहा है। साथ ही, सार्वजनिक स्थानों और कार्यस्थलों पर शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। इसे देखते हुए गृह विभाग ने नए आदेश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि सभी कार्यालयों के प्रभारी कार्मिकों के फेस मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करवाएंगे। सार्वजनिक स्थानों और परिवहन के दौरान शारीरिक दूरी नहीं रखने पर जुर्माने से दंडनीय होगा। दुकानों में ग्राहकों के बीच पर्याप्त शारीरिक दूरी और एक समय में दुकानों पर भीड़ एकत्र नहीं हो सकेगी। कार्यस्थलों, आम सुविधाओं व मानव संपर्क में आने वाली सभी जगह को रोजाना सैनेटाइज किया जाएगा। आमजन से साबुन से बार-बार हाथ धोने और सैनेटाइजर का उपयोग करने को कहा गया है। आदेशों में कहा गया है कि इन नियमों की पालना जिलों में जिला मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकृत अधिकारियों द्वारा करवाई जाएगी। इसके लिए कलक्टर व अन्य मातहत अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे। साथ ही, सीमांत जिलों के कलक्टर व पुलिस अधीक्षक अंर्तराज्यीय आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना करवाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in