अपडेट---उदयपुर के संभागीय आयुक्त रमेश अब वित्त निगम के प्रबंध निदेशक
अपडेट---उदयपुर के संभागीय आयुक्त रमेश अब वित्त निगम के प्रबंध निदेशक 
राजस्थान

अपडेट---उदयपुर के संभागीय आयुक्त रमेश अब वित्त निगम के प्रबंध निदेशक

Raftaar Desk - P2

अपडेट---जयपुर, 12 अक्टूबर (हि. स.)। प्रदेश के दक्षिणी जिलों में पिछले दिनों फैले उपद्रव के बाद राज्य सरकार की ओर से हटाए गए उदयपुर के संभागीय आयुक्त पी. रमेश को अब सरकार ने राजस्थान वित्त निगम में प्रबंध निदेशक बना दिया है। उनके वीआरएस के आवेदन को राज्य सरकार ने अस्वीकार कर दिया है। कार्मिक विभाग ने सोमवार शाम भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले किए। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. रविन्द्र गोस्वामी की ओर से जारी की गई तबादला सूची में राजस्थान वित्त निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात कैलाशचंद वर्मा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में शासन सचिव के पद पर बिठाया गया है, जबकि उनके स्थान पर उदयपुर संभागीय आयुक्त पद से पिछले दिनों हटाए गए पी. रमेश को तैनात किया गया है। पी. रमेश ने पिछले दिनों संभागीय आयुक्त पद से किए गए तबादले से नाराजगी व्यक्त करते हुए राज्य सरकार के समक्ष वीआरएस का आवेदन पेश कर दिया था। सरकार ने उनकी नाराजगी को समझते हुए उनका वीआरएस आवेदन अस्वीकृत करते हुए उन्हें अब नया दायित्व सौंपा है। इसी आदेश में विभाग ने 5 अक्टूबर को विकास सीताराम भाले के संभागीय आयुक्त उदयपुर से आयुक्त पर्यटन विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम तथा पी. रमेश का प्रबंध निदेशक राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड उदयपुर के पद पर किया गया स्थानांतरण एवं अतिरिक्त कार्यभार निरस्त कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संंदीप-hindusthansamachar.in