अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना में 47 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान
अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना में 47 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान 
राजस्थान

अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना में 47 करोड़ का अतिरिक्त बजट प्रावधान

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 16 अक्टूबर(हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुसूचित जाति, जनजाति (अत्याचार निवारण) योजना के तहत 47 करोड़ 88 लाख 40 हजार रूपये के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। इससे अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के पीड़ित व्यक्तियों को नियमानुसार आर्थिक सहायता स्वीकृत की जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि केन्द्र प्रवर्तित इस योजना में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा व्यय समान अनुपात में वहनीय है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in