अधिक मास की अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी
अधिक मास की अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी 
राजस्थान

अधिक मास की अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई पुष्कर सरोवर में आस्था की डुबकी

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 16 अक्टूबर(हि.स.)। तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार को अधिक मास की अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। इसस बार कोरोना महामारी के चलते आसपास के श्रद्धालुओं ने ही पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर अपने पितरों का तर्पण पिंडदान किया और पूजा अर्चना करके दान पुण्य करके जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए। शुक्रवार को अन्य दिनों की अपेक्षा श्रदालुओं की बाजारों में और घाटों में चहल-पहल कुछ अधिक देखने को मिली । तीर्थ पुरोहितों ने बताया कि अधिक मास की अमावस्या का काफी महत्व रहता है पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए श्रद्धालु तर्पण पिंडदान करने आते हैं । हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in