youth-congress-protests-against-the-ever-increasing-prices-of-petrochemicals
youth-congress-protests-against-the-ever-increasing-prices-of-petrochemicals 
राजस्थान

पेट्रो पदार्थों के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

बीकानेर, 5 फरवरी (हि.स.)। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में यूथ कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को कोटगेट पर प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरुण व्यास के नेतृत्व में यूथ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खाली गैस सिलेण्डरों के साथ कोटगेट पर अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए बढ़ी मंहगाई के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में घरेलू व व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों के दाम सवा सौ रुपये से अधिक बढ़े है तथा पेट्रोल व डीजल के दामों में बढऩे का शुरू हुआ सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में बजट में दाम घटाए, किंतु उसके दो दिन बाद फिर दाम बढ़ा दिए है। उन्होंने केन्द्र सरकार से घरेलू व व्यवसायिक गैस सिलेण्डरों के साथ-साथ पेट्रोल व डीजल के दाम कर आमजन को राहत दिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर कांग्रेस नेत्री सुनीता गौड़ सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in