world-famous-indian-classical-artist-will-perform-goddess-saraswati-in-madhu-festival-on-basant-panchami
world-famous-indian-classical-artist-will-perform-goddess-saraswati-in-madhu-festival-on-basant-panchami 
राजस्थान

बसंत पंचमी पर मधु उत्सव में विश्व प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय कलाकार करेंगे देवी सरस्वती की वंदना

Raftaar Desk - P2

कलाश्रय ढ़ूढाड़ आर्ट्स काउंसिल की ओर से शास्त्रीय संध्या का आयोजन 20 विश्व प्रसिद्ध कलाकार देंगे प्रस्तुतियां जयपुर,15 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के अवसर पर 16 फरवरी को कलाश्रय ढ़ूढाड़ आर्ट्स काउंसिल की ओर से द क्वेंच और थिरक इंडिया 'मधु उत्सव' का आयोजन करने जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से 'थिरक इंडिया कल्चरल सोसायटी' के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज सहित 'द क्वेंच ग्लोबल' के इंस्टाग्राम पेज पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। कार्यक्रम में पंडित आलोक भट्ट, पंडित गिरधारी महाराज, डॉ. ज्योति भारती गोस्वामी, पद्मश्री मोइनुद्दीन खान, एसएनए अवार्डी प्रेरणा श्रीमाली सहित कई अन्य भारतीय शास्त्रीय क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध और प्रतिभाशाली कलाकार मन मोहक प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम का आयोजन कला और कलाकारों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिन्होंने महामारी के दौरान बहुत संघर्ष किया है। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 4.30 बजे से सरस्वती पूजा के साथ होगी। इसके बाद शाम 5.30 बजे तक हवन का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे से 'संगीत योग' कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें कलाकार देवी सरस्वती की वंदना करेंगे और विभिन्न संगीतमय प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में करीब 20 शास्त्रीय कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे। शास्त्रीय संध्या का समापन मोहम्मद अमान द्वारा विशेष हिंदुस्तानी वोकल प्रस्तुती के साथ होगा। कार्यक्रम में प्रस्तुती देने वाले अन्य कलाकारों में कौशल कांत पंवार, मंजरी किरण, मुन्नालाल भट्ट, पंडित प्रवीण आर्य, पंडित राजकुमार जावदा, डॉ. रेखा ठाकर और संगीता मित्तल। कलाकार अमीरुद्दीन, गुलजार हुसैन, मनीषा गुल्यानी, मेहा झा, मुजफ्फर रहमान, रश्मि उप्पल, श्वेता गर्ग और डॉ. स्वाति अग्रवाल शामिल हैं जो मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in