while-digging-the-sewer-chamber-the-soil-suddenly-collapsed-a-laborer-died-in-the-accident
while-digging-the-sewer-chamber-the-soil-suddenly-collapsed-a-laborer-died-in-the-accident 
राजस्थान

सीवर चैंबर की खुदाई करते वक्त अचानक मिट्‌टी ढही,हादसे में एक मजदूर की हुई दबकर मौत

Raftaar Desk - P2

जयपुर,02 मार्च (हि.स.)। मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार को सीवर चैंबर की खुदाई करते वक्त अचानक मिट्टी ढह गई। हादसे में एक मजदूर की दबकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने कडी मशक्कत के बाद मजदूर का शव बाहर निकाला। सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम के महेंद्र कुमार सेवदा ने बताया कि हादसा कृष्ण विहार कॉलोनी के सी-ब्लॉक में एक मकान के बाहर सीवर चैंबर बनाने के लिए खुदाई हो रही थी। इसी चैंबर के पास दूसरा चैंबर बना था,इसमें पानी और मलबा भरा था। इस चैंबर से पानी लीक होकर खुदाई वाले चैंबर में आने लगा। खुदाई कर रहा मजदूर रामलाल (55) जब तक बाहर निकलता तब तक आसपास की मिट्टी ढह गई। देखते ही देखते पास वाले चैंबर का पानी भी उसमें तेजी से आने लगा। इससे मिट्टी का कटाव ज्यादा हो गया और मजदूर पूरी तरह उसमें दब गया। मिट्टी के नीचे दबे मजदूर को निकालने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए पहले जेसीबी मशीन मंगवाई और रोड पर लगभग 22 फीट गहराई में गड्ढा खुदवाया। इसके बाद चैंबर से मिट्टी-मलबा निकाला। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद रामलाल (55) के शव को बाहर निकाला। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश / ईश्वर