विश्वेन्द्र सिंह ने सीएम गहलोत से पूछा सवाल क्या लोकतंत्र में अपनी मांग रखना गुनाह है
विश्वेन्द्र सिंह ने सीएम गहलोत से पूछा सवाल क्या लोकतंत्र में अपनी मांग रखना गुनाह है  
राजस्थान

विश्वेन्द्र सिंह ने सीएम गहलोत से पूछा सवाल क्या लोकतंत्र में अपनी मांग रखना गुनाह है

Raftaar Desk - P2

भरतपुर, 14 जुलाई(हि.स)। राजस्थान में सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट के करीबी विश्वेन्द्र सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री ने सचिन पायलट को पीसीसी और मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया है, मुझे और रमेश मीणा को भी बर्खास्त किया है। मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं हमने कहां पार्टी विरोधी या पार्टी के अहित कोई बयान दिया हो। हम लोग केवल हाईकमान का ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहते थे। जो हमारे मैनिफैस्टो में था बिजली, पानी, किसानों की कर्ज़ा माफ़ी हो जिसके लिए जनता ने हमको चुनकर भेजा था हम पौने दो साल में जनता तक नहीं पंहुचा पाए है और आज भी में ये सवाल जनता के सामने रखना चाहता हूं। हम तीन लोगों की और हमारे साथियों की ऐसी क्या गलती हैं कि कांग्रेस पार्टी ने हमें मंत्रिपरिषद से बर्खास्त किया है। मुझे चिंता नहीं है मंत्री पद से बर्खास्त होने की बल्कि मैं जनता की और अच्छी सेवा कर पाउंगा लेकिन जिस जनता ने मुझको और राजस्थान की जनता ने पार्टी को चुनकर भेजा है उनके लिए मुख्यमंत्री के पास क्या जवाब हैं। हिंदुस्थान सामाचार/हरीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in