vishwakarma-jayanti-flag-hoisting-celebrated-across-the-city
vishwakarma-jayanti-flag-hoisting-celebrated-across-the-city 
राजस्थान

शहर भर में मनाई गई विश्वकर्मा जयंंती , ध्वजारोहण

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। जांगिड़ समाज के आराध्य देव भगवान विश्वकर्मा का महोत्सव गुरुवार को श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत, श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी बाईजी का तालाब और श्री पंचायत की अधिनस्थ व समाज की विभिन्न सहयोगी संस्थाओं की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सादगी के साथ श्रद्धापूर्वक से मनाया गया। इस बार कोरोना के चलते शोभायात्रा नहीं निकाली गई और कोई भव्य आयोजन नहीं हुआ। मंदिर कमेटी के सांस्कृतिक व प्रचार मंत्री पंकज जायलवाल ने बताया कि श्री पंचायत के अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरियां और मंदिर अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल, पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों और समाज बंधुओं की मेजबानी में विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर रात्रि में बाईजी का तालाब स्थित मंदिर में एक शाम भगवान श्री विश्वकर्मा के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें साध्वी ऊषागिरी, भजन व लोक गायक महेंद्रसिंह पंवार, पंकज जांगिड़, मंजु डागा, देवीलाल छङिया, संतोष जांगिड़, महेश डोयल, संपत कुलरियां, दिनेश बुढल, बींजाराम कुलरियां, मदन सलूण, राजेन्द्र हर्षवाल आदि गायकों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। मंदिर कमेटी सचिव मास्टर रामदयाल धामू ने बताया कि गुरुवार को बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में सुबह ध्वजारोहण, हवन और प्रसाद वितरण किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर