villages-and-urban-bodies-are-being-discriminated-against-in-the-misrule-of-gehlot-government-dr-pooni
villages-and-urban-bodies-are-being-discriminated-against-in-the-misrule-of-gehlot-government-dr-pooni 
राजस्थान

गहलोत सरकार के कुशासन में गांवों एवं शहरी निकायों के साथ भेदभाव हो रहा है : डॉ. पूनियां

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि लोकतंत्र में असहमति और विरोध उसका अपना एक स्थान और महत्व है। केन्द्र की मोदी सरकार किसानों से अनेकों बार सार्थक एवं सकारात्मक तरीके से समाधान की कोशिश की है और बराबर संवाद चल रहा है। पूनियां ने कहा कि दूसरी तरफ किसानों के नाम पर कांग्रेस सियासत कर रही है, उनके पास पर्याप्त अवसर था कि 50 वर्षों में किसानों की समस्याओं का समाधान करते तो शायद ये नौबत नहीं आती। लेकिन अभी भी कांग्रेस किसानों को गुमराह कर राजनीति का अवसर ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की बड़ा आंदोलन करने की खुद की ताकत नहीं है। इसलिए उनकी टैक्ट्रर रैली में शामिल होना ये दिखावे और पाखण्ड के अलावा एक सियासी सा ढोंग हैं और इससे ज्यादा कुछ नहीं है। पिछले 2 वर्षों में गहलोत सरकार के कुशासन में गांवों एवं शहरी निकायों के साथ भेदभाव हो रहा है, सभी विकास कार्य ठप पड़े है। राजस्थान के बड़े कस्बे और शहरों पिछले दो वर्षों में कोई नया टेण्डर नहीं हुआ, विŸाीय स्थितियां खराब हैं, कर्मचारियों की तनख्वाहें नहीं मिली। सफाई, रोशनी, सड़क और सीवरेज ये यक्ष प्रश्न की तरह उन शहरी निकायों के समक्ष खड़े हैं। निकाय चुनावों को लेकर डॉ. पूनियां ने कहा कि जनता के मूड से लग रहा है कि 90 निकायों में गहलोत सरकार के खिलाफ मेंडेट रहेगा। भाजपा ने प्रचार की दृष्टि से, प्रबंधन की दृष्टि से हमारे कार्यकर्ताओं ने बेहतरीन परिश्रम किया है और उस आधार पर मैं दावा कर सकता हूं कि हम लोग इन 90 निकायों में बहुमत के साथ में हमारी जीत होगी और अधिकांश निकायों में हमारा कब्जा होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ ईश्वर-hindusthansamachar.in