vigilance-branch-of-state-gst-caught-fake-bills-of-18-crores-in-barmer
vigilance-branch-of-state-gst-caught-fake-bills-of-18-crores-in-barmer 
राजस्थान

स्टेट जीएसटी की विजिलेंस शाखा ने बाड़मेर में पकड़े 18 करोड़ के फर्जी बिल

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 12 फरवरी (हि.स.)। स्टेट जीएसटी की प्रतिकरापवंचन शाखा ने शुक्रवार को सरहदी इलाके बाड़मेर से 18 करोड़ के फर्जी बिल पकड़े हैं। मुख्य आयुक्त अभिषेक भगोतिया के निर्देशानुसार स्टेट जीएसटी की प्रतिकरापवंचन राजस्थान-तृतीय ने महत्वपूर्ण कार्रवाई में लगभग 18 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिलों को उजागर किया है। स्टेट जीएसटी प्रतिकरापवंचन-तृतीय राजस्थान के उपायुक्त राजेश असवाल को इस संबंध में एक जानकारी मिली थी। उनके द्वारा सहायक आयुक्त सुरेन्द्र कुमार सोनी, राज्य कर अधिकारी राजीव गुप्ता एवं आंजनेय भारद्वाज की टीम गठित की गई। टीम त्वरित कार्यवाही करने के लिए जयपुर से 600 किलोमीटर की दूरी तय कर बाड़मेर से आगे एक गांव में पहुंची। इस मामले में बाड़मेर स्थित एक व्यवसायी ने पंजीयन प्राप्त कर तेलंगाना से ग्रेनाइट खरीद करना दर्शाया तथा वापस इसी माल को तेलंगाना स्थित इसी फर्म को बेचान करना दिखा दिया। इस प्रकार माल का यह आदान-प्रदान लगातार चलता रहा। इसके बाद तेलगांना स्थित फर्मों ने अपना पंजीयन निरस्त करवा लिया। स्टेट जीएसटी की टीम व्यवहारी के घोषित व्यवसाय स्थल पर पहुंची तो पाया कि घोषित व्यवसाय स्थल धोरों के बीच में एक खेत में था। टीम ने वहां मौजूद खेत मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यहां पर इस नाम की कभी कोई फर्म नहीं रही। उसके द्वारा केवल खेती का कार्य किया जाता है। जिस नाम की फर्म है, उसे वह नहीं जानता है। व्यवहारी के क्रेडिट लेजर में 7.45 करोड़ (सात करोड़ पैंतालीस लाख) की आईटीसी घोषित की गई है। विभाग ने इस आईटीसी को ब्लॉक दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in