viewers-enjoy-the-adorable-kathak-performance-on-jkk39s-facebook-page
viewers-enjoy-the-adorable-kathak-performance-on-jkk39s-facebook-page 
राजस्थान

दर्शकों ने जेकेके के फेसबुक पेज पर मनमोहक कथक प्रस्तुति का लिया आनंद

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 24 फरवरी(हि.स.)। राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग तथा जवाहर कला केंद्र (जेकेके) की ओर से आज कथक नृत्य की वर्चुअल सीरिज 'आर्टिस्ट कॉलोब्रेशन सीरिज एपिसोड - 1' आयोजित की गई। कथक कलाकार, सुश्री मनस्विनी शर्मा की प्रस्तुति के साथ इस श्रृंखला की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम शुक्रवार तक चलेगा। इसकी प्रस्तुतियां को जेकेके के फेसबुक पेज पर प्रदर्शित किया जा रहा है। जेकेके की अतिरिक्त महानिदेशक (प्रशासन), डॉ. अनुराधा गोगिया ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के कला, संस्कृति एवं साहित्य विभाग की सचिव और जेकेके की महानिदेशक सुश्री मुग्धा सिन्हा ने कहा कि 'नवंबर 2020 में जब हम कोविड महामारी से उबर रहे थे, तब जेकेके की ओर से नृत्य, कला व संगीत जैसी विभिन्न श्रेणियों में कलाकारों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस पहल के तहत सभी श्रेणियों में मिली प्रतिक्रियाएं बहुत अच्छी रही हैं। जिसके परिणामस्वरूप आज से हम 'आर्टिस्ट कॉलोब्रेशन सीरिज' का प्रथम एपिसोड प्रस्तुत कर रहे हैं, जो कथक पर आधारित है। इसका दूसरा एपिसोड संगीत पर और तृतीय एपिसोड विजुअल आर्ट्स पर होगा, जबकि चतुर्थ एपिसोड में थिएटर व परफॉर्मिंग आर्ट्स शामिल किए जाएंगे। जेकेके की ओर से वर्तमान में विविध कला समूहों के साथ मिलकर कई मास्टरक्लासेज, ऑनलाइन वर्कशॉप्स एवं कॉलोब्रेशंस आयोजित किए जा रहे हैं।' कृष्ण वंदना के साथ आज की प्रस्तुति की शुरुआत हुई। इसके बाद थाट, आमद, तोड़, टुकड़े, तत्कार के साथ ताल चौताल में कथक का तकनीकी पहलू दर्शाया गया। इसके पश्चात 'ताल चौताल' में कुछ 'परन' एवं 'बंदिश' प्रस्तुत की गई। 'राग भैरवी' में 'ताल दादरा' में कृष्ण भजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर