veterinary-doctors-protested-on-maneka-gandhi39s-statements
veterinary-doctors-protested-on-maneka-gandhi39s-statements 
राजस्थान

मेनका गांधी के बयानों पर वेटेनरी डॉक्टर्स ने किया विरोध प्रर्दशन

Raftaar Desk - P2

अजमेर, 23 जून(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी के बयानों को लेकर राजस्थान वेटनरी एसोसिएशन ने विरोध जताया। हाथों में तख्तियां लेकर बायकॉट का संदेश देते हुए वेटेनरी डॉक्टर्स ने विरोध जताया। साथ ही बयानों की निंदा करते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद करने की मांग की। मेनका गांधी के बयानों को लेकर पशु चिकित्सालय में एकत्र हुए। जनरल सेकेट्री डॉ. आलोक खरे ने कहा कि मेनका गांधी पशु चिकित्सकों को धमकाने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। जो गलत है। उनका यह कहना कि पशु चिकित्सक ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते और ये अनपढ़ परिवारों से होते हैं। इस तरह की बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। साथ ही उन्हें पशु चिकित्सक का सम्मान करना चाहिए। डॉक्टर्स ने उनके बयानों की निंदा भी की। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर