vaccine-set-up-to-remove-misconceptions-prevalent-in-the-vehicle-blacksmith-society
vaccine-set-up-to-remove-misconceptions-prevalent-in-the-vehicle-blacksmith-society 
राजस्थान

गाड़िया लोहार समाज में व्याप्त भ्रंतियो को दूर करने के लिए लगाई वैक्सीन

Raftaar Desk - P2

चित्तौड़गढ़, 14 मई (हि.स.)। गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिधि रमेेश राठौर ने ज़िला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव को किया अपना वादा निभाते हुए पत्नी के साथ ज़िला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवा कर अपने समाज के सामने वैक्सीन से जुड़ी भ्रांतियां दूर की। ताकि समाज के लोग भी वैक्सीन लगवाए। ग्रामीण विकास सभागार में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व एसपी दीपक भार्गव गुरुवार को अक्षय तृतीया को लेकर समस्त सामाजिक संगठनों की बैठक ले रहे थे। इस दौरान गाड़िया लोहार समाज के प्रतिनिधि रमेश राठौर ने बताया कि अभी भी लोगों में वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियां हैं एवं अभी भी लोग इससे डर रहे हैं। इस पर एसपी दीपक भार्गव ने बैठक में राठौर से पूछा कि क्या उन्होंने अब तक वैक्सीन लगवाई है? इस पर राठौर ने बताया कि अब तक भ्रांतियों के चलते वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं। यह सुनने के बाद बैठक में ही एसपी दीपक भार्गव ने राठौर को मोटिवेट किया और राठौर ने भी मोटिवेशन के बाद एसपी भार्गव को वचन दिया कि वे अपने परिवार के साथ वैक्सीन जरूर लगाएंगे। साथ ही लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। इसके अगले दिन शुक्रवार को ही राठौर पूरे उत्साह के साथ जिला चिकित्सालय स्थित जीएनएमटीसी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे एवं वैक्सीन कोविशिल्ड की पहली डोज लगवाई। इस दौरान आरसीएचओ डॉ हरीश उपाध्याय भी मौजूद रहे। रमेश राठौर ने बताया कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद कोई तकलीफ नहीं हुई है एवं और लोगों को भी आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने अपने समाज के लोगों से भी व्यक्ति इन लगवाने की अपील की है। हिंदुस्तान समाचार/अखिल/ ईश्वर