vacant-posts-of-permanent-border-home-guards-will-be-recruited-soon
vacant-posts-of-permanent-border-home-guards-will-be-recruited-soon 
राजस्थान

स्थाई बॉर्डर होमगार्ड के रिक्त पदों पर शीघ्र होगी भर्ती

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 01 मार्च (हि. स.)। गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि 58 साल बाद बॉर्डर होमगार्ड पद के सेवा नियम बनाने का काम हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थाई बॉर्डर होमगार्ड के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरा जाएगा। जाटव प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्थाई बॉर्डर होमगार्ड के कुल 2 हजार 664 पद है। इनमें से 2 हजार 374 भरे हुये है तथा 290 पद रिक्त है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन रिक्त पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा बॉर्डर होमगार्ड के सेवा नियम भी बना दिये गये हैं, इनका हिन्दी भाषा में रूपान्तरण कर शीघ्र नोटिफाई किया जाएगा। इससे पहले विधायक अनिता भदेल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में जाटव ने बताया कि गृह रक्षा विभाग में आरक्षी से लेकर कम्पनी कमाण्डर तक कुल 609 पद स्वीकृत है, जिनमें कम्पनी कमाण्डर के 54, प्लाटून कमाण्डर के 180, मुख्य आरक्षी के 142 तथा आरक्षी के 233 पद स्वीकृत है। उन्होंने बताया कि गृह रक्षा विभाग में बॉर्डर होमगार्ड में आरक्षी, मुख्य आरक्षी, प्लाटून कमाण्डर, कम्पनी कमाण्डर तक 208 रिक्त पद है, जिनमें कम्पनी कमाण्डर के 16, प्लाटून कमाण्डर के 54, मुख्य आरक्षी के 8, आरक्षी के 130 तथा बॉर्डर होमगार्ड स्वयं सेवक के 290 पद रिक्त है। उन्होंने बताया कि बॉर्डर होमगार्ड स्वयं सेवकों के रिक्त 290 पदों में से 115 रिक्त पदों पर नामांकन प्रक्रिया हेतु ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हो चुके है, जिन पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर