Update ... Public transport service bus became 'otherworldly' for three people, painful death of three
Update ... Public transport service bus became 'otherworldly' for three people, painful death of three 
राजस्थान

अपडेट...तीन जनों के लिए 'परलोक' बनी लोक परिवहन सेवा की बस, तीन की दर्दनाक मौत

Raftaar Desk - P2

अपडेट...चूरू, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले में भालेरी थानांतर्गत शुक्रवार को घने कोहरे में लोक परिवहन सेवा की बस के ट्रक से टकरा जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत के समाचार मिले हैं वहीं इस दुर्घटना में लगभग एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं। मृतकों में लोक परिवहन सेवा बस का चालक, परिचालक और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का एक परिचालक शामिल है। घायलों में महिलाएं तथा बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें भालेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चुरु के डीबीएच अस्पताल भेज दिया गया। भालेरी के कार्यवाहक थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक विजेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे क्षेत्र में तारानगर से सरदारशहर जा रही बस राजगढ़-सरदारशहर मार्ग पर तोगावास के समीप ईंटों से भरे एक खड़े ट्रक से टकरा गई। वाहनों के टकराने की आवाज सुनकर निकट ही तोगावास गांव से लोग भाग कर आए, जिन्होंने बस में फंसे घायल यात्रियों को निकाला और विभिन्न वाहनों से भालेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस भी कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई। टक्कर इतनी जोर से हुई थी बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में लोक परिवहन सेवा बस का चालक निवासी बैरासर छोटा 35 वर्षीय सुभाष ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बस में चालक के साथ आगे की सीट पर बैठे राजस्थान रोडवेज में परिचालक 32 वर्षीय सतीश निवासी लाखलान गंभीर घायल हो गया। बाद में सतीश की भालेरी अस्पताल में मृत्यु हो गई। शर्मा ने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोक परिवहन सेवा के बस के परिचालक 32 वर्षीय मुकेश निवासी राजासर ने डीबीएच अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा होते ही ट्रक का चालक और खल्लासी भाग गए। हिन्दुस्थान समाचार/नटवर/संदीप-hindusthansamachar.in